भानगढ़ किले का इतिहास और रोचक कहानी | History Behind Bhangarh Fort In Hindi

History Behind Bhangarh Fort In Hindi | भानगढ़ किले का इतिहास और रोचक कहानी: राजस्थान राजा महाराजाओं की स्थली रही हैं. यहाँ पर आपकों कई किले एवं भव्य महल देखने को मिलेगे जिनमे भानगढ़ प्रमुख हैं. 

भान गढ़ fort राजस्थान के अलवर जिले में स्थित हैं. यह अपनी bhangarh fort haunted stories के कारण भूतहा किला भी कहलाता हैं.

भानगढ़ story और bhangarh fort story in hindi के सम्बन्ध में लोगों की अलग अलग मान्यताएं रहती हैं. bhangarh fort haunted तभी तो यहाँ रात को रूकने से मनाही की जाती हैं.

यह भी कहा जाता है जो रात को इस किले में रूकता है वह सुबह तक मिलता नहीं हैं. यदि मिलता भी हैं तो सही हालत में नही.

bhangarh fort at night यानी रात्री के समय bhangarh kila कैसा होता हैं. यहाँ की Ghost Stories क्या विशवास करने लायक हैं.

आज भी bhangarh fort ghost का निवास स्थान हैं. क्या किले के दर्शन में आप कैसे कर सकते हैं. यहाँ आपकों सम्पूर्ण जानकारी दे रहे हैं.

History Behind Bhangarh Fort In Hindi | भानगढ़ किले का इतिहास और रोचक कहानी

History Behind Bhangarh Fort In Hindi भानगढ़ किले का इतिहास और रोचक कहानी

भानगढ़ किला 1613 में माधोसिंह ने इसका निर्माण करवाया था. अलवर के सरिस्का बाघ परियोजना क्षेत्र में स्थित यह किला भारत के सबसे डरावने किलों में गिना जाता हैं.

यहाँ के लोगों के विशवास और धारणाओं के अनुसार यहाँ कई असाधारण घटनाएं घटित होती हैं. किसी प्रेतात्मा का छाया होने के कारण यह किला इंसानों से पूरी तरह उजड़ कर वीरान हो गया.

भारतीय पुरातन विभाग ने यहाँ आने वाले पर्यटकों के लिए बोर्ड लगाकर स्पष्ट चेतावनी दी गयी है कि किले में रात के बाद ठहरने की मनाही हैं. यदि कोई इस चेतावनी को एवाइड करता है तो उसकी सुरक्षा की गारंटी स्वयं की होगी.

Bhangarh History – Bhangarh Fort History in Hindi – भानगढ़ किले का इतिहास

भानगढ़ का किला, राजस्थान के अलवर जिले में आता हैं. किला तीन ओर से अरावली पर्वतमाला से घिरा हुआ हैं. यही वजह है कि सुरक्षित स्थल महसूस होने के कारन यहाँ के शासक ने इस किले का निर्माण करवाया होगा.

किले का बाहरी परकोटा एक मजबूत दीवार के साथ बना हुआ है जो दोनों तरफ पहाड़ियों से मिलकर किले को और अधिक सुरक्षित बनाती हैं.

भानगढ़ किले के मुख्य द्वार पर बजरंग बली का मन्दिर बना हुआ है. इसके बाद किले के बाजार परिसर की शुरुआत होती हैं.

बाद में आते है किले के प्राचीन राजमहल और यहाँ के मन्दिर. यहाँ एक बावड़ी भी है जो संभवतया उस समय के लोगों के लिए स्नान करने के लिए उपयोग में ली जाती थी, किले के मुख्य मन्दिरों में भगवान सोमेश्वर, गोपीनाथ, मंगला देवी और केशव राय के मंदिर हैं.

Hindi History of BHangadh भानगढ़ का इतिहास (History Of Bhangarh)

most haunted place in india में शुमार इस किले को भूतों का भानगढ़ भी कहा जाता हैं. इसे माधोसिंह प्रथम ने बनवाया था.

इनके दादाजी का नाम भानसिंह था इन्ही के नाम पर किले का नाम भी भानगढ़ रखा गया था. वर्तमान में यह किला भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण (एएसआई) की निगरानी में हैं. विभाग की ओर से किले की पहरेदारी की जाती हैं.

सत्रहवी सदी में भानगढ़ एक आबाद एवं खुशहाल किला हुआ करता था. इसके निर्माता माधोसिंह मुगल सम्राट अकबर की सेना में जनरल हुआ करते थे. विशाल आकार में निर्मित इस किले में तक़रीबन दस हजार लोग रहा करते थे. किले में प्रवेश के पांच द्वार बने हुए हैं.

यह किला मुगलों की छत्रछाया में ही रहा. किला बनने के ३ सदी तक यहाँ सब कुछ सामान्य था. भगवंत दास के छोटे बेटे व अम्बर किले में रहने लगे. इसके बाद यह माधोसिंह के हतः में आ गया.

माधोसिंह के बाद इसके वंशजों ने किले पर शासन किया. 1722 में इसी वंश के हरिसिंह उत्तराधिकारी बने. इनके दो बेटे थे. यह मुगल काल था तथा दिल्ली की सत्ता औरंगजेब के हाथ में थी. धर्म परिवर्तन उसका पहला काम था.

उसने हरिसिंह के दोनों बेटों को इस्लाम धर्म स्वीकार करवाकर उन्हें मोहम्मद कुलीज एवं मोहम्मद दहलीज का नाम देकर भानगढ़ का किला उन्हें सौप दिया. उसी समय आमेर के महाराजा सवाई जय सिंह ने उनकी हत्या कर किला वापिस माधो सिंह के पुत्रों को सुपर्द कर दिया था.

भानगढ़ किले की कहानी (the story of bhangarh fort In Hindi)

भानगढ़ के भुतहा किला बनने के पीछे राजकुमारी रत्नावती और तांत्रिक सिंधु सेवड़ा की कहानी बताई जाती हैं. ऐसा कहा जाता है कि रत्नावती उस समय की अप्रितम सुन्दरी थी.

राज्य में उसके समान कोई सुंदर लडकी नहीं थे. हर कोई उसके रूप से मोहित हो जाता था. कई बड़े राजघरानों के राजकुमार उससे विवाह करने को ललायित रहते थे.

एक दिन रत्नावती अपनी कुछ सहेलियों के साथ किले में स्थित त्रिपोलिया बाजार में गयी तथा एक इतर की दूकान पर ठहरी.

उसने एक सुगन्धित इत्र की शीशी को उठाया और सुगंध लेने लगी. उसी समय वह तांत्रिक दूर खड़ा रत्नावती को देख रहा था. उसने देखते ही राजकुमारी को पाने की तमन्ना जग गयी.

वह काले जादू की कला में माहिर था. उसने राजकुमारी को पाने के लिए उसने उस शीशी पर अपना जादू चला दिया. पास ही खड़े उन्के किसी पहरेदार को इस वाकया की जानकारी हो गयी तो उसने रत्नावती को बता दिया. रत्नावती ने इतना सुनते ही उस इत्र की शीशी को पास ही पत्थर पर पटककर फोड़ दिया.

राजकुमारी ने जिस पत्थर से शीशी को तोडा था वह पत्थर लुढककर उस तांत्रिक का पीछा करने लगा और कुछ ही दूरी पर उस तांत्रिक पर पत्थर गिरने से उसकी मृत्यु हो गयी. मरते वक्त उसने इस किले को श्राप दिया कि जल्द ही तुम सब मारे जाओगे तथा तुम्हारी आत्माएं इसी किले में भटकती रहेगी.

इस घटना के कुछ दिन बाद ही अजबगढ़ और भानगढ़ के बीच यह भयंकर युद्ध हुआ. इस युद्ध में किले में रहने वाले समस्त लोग मारे गये जिनमें राजकुमारी रत्नावती भी थी.

अपने श्राप के मुताबिक़ ऐसा माना जाता है वो मरने वाली समस्त आत्माएं रूह बनकर आज भी किले में भटकती है इसी कारण यहाँ रहस्यमयी घटनाएं घटित होती हैं.

इस किले के साथ एक और किवदन्ती बताई जाती है. कुछ लोगों के अनुसार यह घटना बाबा बालकनाथ के साथ जुडी हुई हैं.

जब इस किले का निर्माण शुरू किया जा रहा था तो बाबा ने भगवंत दास को यह बताया था कि आप किला अपने पसंद की जगह पर बनाओं मगर उस किले की छाया मेरे पूजा स्थल अथवा आश्रम तक नहीं पहुचनी चाहिए, यदि ऐसा हुआ तो किले में कोई जीवित नहीं बचेगा.

जो भी भानगढ़ का किला आज एक रहस्यमयी किला हैं. लोग बताते है कि यहाँ भूतों की बात सत्य हैं. किले के खंडहर हो चुके महलों में आज भी रात को भूत बसते हैं मगर वे किले की परिधि तक ही रहते हैं. प्रवेश द्वार पर भोमिया का स्थान होने के कारण वो इस परिधि से बाहर नहीं आते हैं.

कुछ लोग किले में रहने का साहस करते है मगर रात्रि को उन वीरान महलों में नहीं जाना चाहिए. हम इन्सान है हममे वो क्षमता नहीं है जो किसी प्राचीन इतिहास अथवा श्राप को बदल सके. इसलिए यदि आप भी भानगढ़ की यात्रा पर जाएं तो ऐसा दुस्साहस न करे.

भान गढ़ किला क्यों प्रसिद्ध है?

राजस्थान में मौजूद भानगढ़ किला ऐतिहासिक खंडहरो की वजह से देश और दुनिया भर में प्रसिद्ध है। किले के चारों तरफ ऊंची ऊंची पहाड़ियां और जंगल मौजूद है। जब किले में प्रवेश किया जाता है तो विभिन्न हवेलियों के अवशेष भी दिखाई देते हैं।

शाम के समय यहां का नजारा काफी डरावना हो जाता है। भारत के टॉप हांटेड प्लेस में भानगढ़ किले की गिनती होती है जो कि राजस्थान के अलवर जिले के राजगढ़ नगर पालिका के अंतर्गत आता है। 

इस किले की गिनती भारत देश की सबसे डरावनी जगह में होती है। ऐसा इसलिए कहा जाता है क्योंकि यहां पर शाम के समय के पश्चात जाने पर भारतीय पुरातत्व विभाग के द्वारा प्रतिबंध लगा दिया गया है।

मान्यता है कि शाम के समय से ही यहां पर भूतों का आगमन होना प्रारंभ हो जाता है और सुबह होने तक भूत रहते हैं। यहां का चौकीदार भी किले से तकरीबन 1 किलोमीटर की दूरी पर रहता है।

भान गढ़ किले के मुख्य मंदिर

किले में ऐसे तो कई स्थल है परंतु किले के अंदर मौजूद मंदिर किले के मुख्य स्थलों में गिने जाते हैं मंदिरों की नक्काशी काफी बेहतरीन है इसके लिए में मुख्य तौर पर निम्न मंदिर मौजूद है।

  • भगवान सोमेश्वर का मंदिर
  • गोपीनाथ का मंदिर
  • मंगला देवी का मंदिर
  • केशव राय का मंदिर

भानगढ़ किले के तबाह होने की कहानी

इस किले की तबाही के पीछे विभिन्न कहानियां बताई जाती है। हालांकि उन कहानियों के पीछे सच्चाई की कोई भी प्रमाणिक जानकारी अभी तक प्राप्त नहीं हुई है। इस किले के तबाह होने के तौर पर दो कहानियां काफी अधिक प्रचलित है।

जिसमें पहली कहानी के अनुसार राजकुमारी रत्नावती की खूबसूरती के कारण भानगढ़ का किला तबाह हुआ था क्योंकि उनके पीछे एक तांत्रिक पड़ गया था और दूसरी कहानी के अनुसार ऋषि बालू नाथ जी की बात ना मानने से भानगढ़ किला तबाह होने की कहानी प्रचलित है।

भानगढ़ किला घूमने का सबसे अच्छा समय

आप भानगढ़ किला घूमने के लिए साल के किसी भी समय पर जा सकते हैं परंतु आपको यहां पर अप्रैल से लेकर के जून के महीने तक जाने से बचना चाहिए। क्योंकि इस दरमियान यहां पर काफी भीषण गर्मी होती है।

ऐसे में आपको किला घूमने का मजा नहीं आएगा। इसलिए आपको नवंबर के महीने से लेकर के मार्च के महीने तक इस किले को घूमने जाना चाहिए तभी आपको किला घूमने का पूरा आनंद आएगा।

भानगढ़ किला खुलने का समय 

भानगढ़ किला पर्यटकों के लिए सुबह 6:00 बजे घूमने हेतु खोल दिया जाता है और यह शाम 6:00 बजे तक खुला रहता है। इसके बाद किले को बंद कर दिया जाता है।

भानगढ़ किले में प्रवेश शुल्क 

भानगढ़ किले में भारतीय लोगों के लिए एंट्री फीस ₹25 होती है। विदेशी लोगों के लिए यहां पर प्रवेश शुल्क ₹200 रखा गया है। यहां पर वीडियो कैमरा का चार्ज ₹200 तक लिया जाता है।

भानगढ़ किले तक कैसे पहुँचे?

आप रेलवे के द्वारा अलवर रेलवे स्टेशन पर पहुंच सकते हैं। आप वहां से लोकल गाड़ी करके भानगढ़ किला जा सकते हैं। अगर आप हवाई जहाज से आ रहे हैं तो आप जयपुर के पास में मौजूद सत्येंद्र हवाई अड्डे पर उतर सकते हैं।

यहां से भानगढ़ किले की दूरी 56 किलोमीटर है। इसके अलावा आप बस और प्राइवेट गाड़ी से किले तक जा सकते हैं क्योंकि भानगढ़ किला देश के मुख्य जगहों से सड़क मार्ग के द्वारा जुड़ा हुआ है।

अलवर से भान गढ़ का किला कैसे पहुचे?

भानगढ़ किला अलवर शहर के पास में मौजूद है और इसकी दूरी तकरीबन 90 किलोमीटर के आसपास में है। इस प्रकार से आपको अलवर जिले से भानगढ़ किला जाने के लिए बस सुविधा और टैक्सी की सुविधा मिल जाती है।

चित्तौड़गढ़ का किलाबाला किला अलवरसिवाणा के किले का इतिहास
राजस्थान के सभी दुर्गशेरगढ़मांडलगढ़
भैंसरोडगढ़नाहरगढ़ किलानागौर किला
बूंदी का तारागढ़ किलाजालौर का किलालोहागढ़
मेहरानगढ़जैसलमेर किला रणथम्भौर
जूनागढ़ किलातारागढ़ किलाभटनेर
जयगढ़ किलागागरोन किलाकुम्भलगढ़
अचलगढ़लाल किला पर निबंध

आशा करता हूँ दोस्तों History Behind Bhangarh Fort In Hindi का यह लेख आपकों अच्छा लगा होगा. यदि आपकों भानगढ़ फोर्ट के बारे में दी गयी जानकारी अच्छी लगी हो तो प्लीज इसे अपने दोस्तों के साथ भी शेयर करे.

Leave a Comment