hindi poems & Kavita on kitaben: किताब (books) हमारी शिक्षा का आधार हैं. ज्ञान की पहली पायदान किताब ही हैं. kitaben hindi poems कक्षा 1,2,3,4,5,6,7,8 के बच्चों के लिए लिए प्रस्तुत छोटी कविता हैं. इस hindi ki kavita के माध्यम से नन्हे मुन्ने बालकों को किताबों के महत्व को समझाया जा सकता हैं. किताब पर कविता को सफदर हाशमी ने लिखा हैं.
hindi poems on kitaben | Poem on Books in Hindi
किताबें करती है बातें
बीते जमाने की दुनिया की
इंसानों की आज की
कल की एक एक पल की
खुशियों की, गम की
फूलों की बमों की
जीत की हार की,
प्यार की मार की,
क्या तुम नही सुनोगे
इन किताबों की बातें ?
किताबें कुछ कहना चाहती हैं
तुम्हारे पास रहना चाहती हैं
किताबों में चिड़ियाँ चहचहाती हैं
किताबों में खेतियाँ लहलाती हैं
किताबों में झरने गुनगुनाते हैं
परियों के किस्से सुनाते हैं
किताबों में राकेट का राज हैं
किताबों में साइंस की आवाज हैं
किताबों का कितना बड़ा संसार हैं
किताबों में ज्ञान की भरमार हैं
क्या तुम इस संसार में
नही जाना चाहोगे ?
किताबें कुछ कहना चाहती हैं
तुम्हारे पास रहना चाहती हैं
Poem on Books in Hindi
READ MORE:-
- बच्चों के लिए कविता- नया समाज बनाएं
- भारतीय किसान पर कविता
- महात्मा गांधी पर कविता
- बेटी पर शायरी कविता कोट्स
- बाल विवाह कविता
- विश्व जल दिवस पर कविता
- मृत्यु भोज पर कविता
- सीता पर कविता