सिद्धू मूसे वाला का जीवन परिचय, हत्या Sidhu Moose wala biography in Hindi

सिद्धू मूसे वाला का जीवन परिचय, हत्या Sidhu Moose wala biography in Hindi वक़्त बड़ी तेजी से बदलता है । अब वह दौर नहीं जब आप अपनी प्रतिभा के लिए दूसरों पर निर्भर रहा करते थे ।

आप में प्रतिभा है तो सोशल मीडिया प्लेटफार्म या स्टेज शोज के जरिये आपके टैलेंट का डंका दुनिया के हर कोने में बजेगा । आज हम आपको जिस शख्स से अवगत करा रहे है.

वह शख्स अपने टैलेंट का डंका यूट्यूब और स्टेज शोज पर बजा कर ही पंजाबी इंडस्ट्री का जाना माना नाम बन गया है ।

सिद्धू मूसे वाला का जीवन परिचय Sidhu Moose wala biography in Hindi

पंजाबी युवा इनके गानों और इनकी पर्सनालिटी की इतने दीवाने है कि एक अलग सा नशा सा छा जाता है, जब भी इन का नया गाना आता है । इनके खिलाफ कुछ सुनने पर लड़ने और बहस करने को तैयार इनकी फैन फोल्लोविंग काफी जबरदस्त है ।

आपने भी सिद्धू मूसेवाला का नाम सुना होगा या आपने पंजाबी गाना ‘So High’ को सुना या देखा होगा या फिर यह नाम पहली बार सुन रहे होंगे । तो चलिए सिद्धू मूसेवाला के जीवन से जुड़े सफर को आप के साथ साझा करते है ।

हत्या

कांग्रेस नेता और पंजाबी गायक सिद्धू मूसेवाला की 29 मई 2022 को अज्ञात हमलावरों ने मनसा जिले में गोली मारकर हत्या कर दी.

तीन अन्य लोगों के साथ अपनी एसयूवी में अपने गाँव मनसा जा रहे मूसेवाला पर जबर्दस्त फायरिंग की गई, उन्हें अस्पताल ले जाया गया जहाँ उन्हें मृत घोषित कर दिया गया.

बता दे पंजाब सरकार ने एक दिन पूर्व ही 424 लोगों की सुरक्षा वापिस ली थी, जिनमें शुभदीप सिंह उर्फ़ सिद्धू मूसेवाला भी एक थे.

कौन है सिद्धू मूसेवाला ?? क्या करते है सिद्धू मूसेवाला ??

सिद्धू मूसेवाला का असल नाम शुभदीप सिंह सिद्धू है । सिद्धू का परिवार अपने गांव के साथ काफी जुड़ाव रखता है और इसी जुड़ाव के चलते शुभदीप सिंह सिद्धू ने अपने नाम के आगे गांव का नाम जोड़ रखा है और अब यह सिद्धू मूसेवाला के नाम से ही दुनिया भर में जाने जाते है ।

सिद्धू का जन्म 11 जून 1993 को मानसा जिला के मूसा गांव में हुवा । सिद्धू के पिता भोला सिंह सिद्धू सेवानिवृत्त सैनिक रहे है और सिद्धू के माता चरण कौर सिद्धू मूसा गाँव की सरपंच है । सिद्धू मूसेवाला सिख समुदाय से तालुक रखते है। उनका एक छोटा भाई भी है जिनका नाम गुरप्रीत सिंह सिद्धू है ।

पेशे से सिद्धू मूसेवाला पंजाबी लेखक (लिरिक्स राइटर), पंजाबी सिंगर, रैपर ,एक्टर है और अब पंजाब की राजनीति में भी आ चुके है ।

कैसे शुभदीप सिंह सिद्धू ने पंजाबी इंडस्ट्री में अपना करियर बनाया ??

सिद्धू मूसेवाला के माता पिता चाहते थे कि शुभदीप पढ़ लिख कर बड़ा आदमी बने और पढाई-लिखाई पर ज्यादा ध्यान दे जैसा कि हर माता पिता चाहते है । पर शुभदीप को बचपन से ही गाने का शौक था ।

गवर्नमेंट मॉडल सीनियर सेकेंडरी स्कूल – मनसा से सिद्धू ने पढाई की । स्कूल मानसा से ही सिंगिंग कम्पटीशन में भाग लेने के अलावा भी स्कूल में शुभदीप गाना गाने और एक्टिंग करने में काफी खुश रहते थे । सिद्धू गाते भी बहुत प्यारा थे, वही से इनका सिंगिंग के प्रति रुझान हो गया।

स्कूली शिक्षा पूरी होने के बाद इंजीनियर बनने का सपना लेकर सिद्धू मूसे वाला गुरु नानक देव इंजीनियरिंग कॉलेज लुधियाना में चले गए । सिद्धू ने इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग में B.Tech किया है । पर बिजली के तारो में ना ही सही पर हमारे दिलो में ही इनके गानो का करंट बजता रहता है।

वह कॉलेज की फ्रेशर पार्टी से लेकर हर कार्यकर्म फंशन में गाना गा कर न केवल अपने साथियों का बल्कि लड़कियों और टीचर्स का भी दिल जीत लिया करते थे ।

कॉलेज में एक घटना ऐसी हुई जिसने सिद्धू मूसे वाला के दिल में सिंगर बनने की आग जलाई –

हुआ यूँ कि कॉलेज में सिद्धू मूसे वाला के गानो की सभी तारीफ करते, जिसे देखते हुए उनका मन होता है की वो किसी म्यूजिक कंपनी के लिए स्टूडियो में गाये और इसके लिए उन्होंने खूब कोशिश भी की।

कुछ संगीत लेखक (Song Writer) साफ़ मना कर देते है तो कुछ इतनी ज्यादा रेट बता देते है की मूसे वाला इतने पैसो का इंतज़ाम नहीं कर पाते हैं।

कुछ समय बाद किसी बड़े संगीतकार का फ़ोन आता है की वो उनके गाने गा सकते है । ये फ़ोन सिद्धू मूसे वाला को इतना खुश करता है की इनको रात भर नींद नहीं आती । अगले दिन वो जाते है पर वो संगीतकार उन्हें नहीं मिलते और वो संगीतकार उनको खूब दिनों तक घुमाने के बाद भी “नहीं” मिलते ।

इस घटना से सिद्धू मूसेवाला का दिल टूट जाता है और दिल में चिंगारी जल जाती है । अब सिद्धू मूसे वाला ने ठान लिया कि वो खुद के गाने लिखेंगे और ” कहते है ना मान लो तो हार है और ठान लो तो जीत है “ बस यही हुआ और फिर काफी मुश्किलों का सामना कर जैसे तैसे उन्होंने खुद के गीत लिखे और उन्होंने गाना गाना शुरू किया ।

सिद्धू कड़ी मेहनत करते रहे, फिर कॉलेज पूरी करके वह कनाडा चले गए फिर इन्होने अपना सिंगिंग करियर शुरू किया । “Licence” गाने के “Lyrics” लिख कर जिसे “Ninja” ने गाया और ये गाना सुपर डुपर हिट रहा और फिर अपना खुद का गाना “G wagon” गाने के साथ सिद्धू मूसे वाला छा गए और फिर तो इनका ही जलवा चल रहा है ।

फिलहाल सिद्धू मूसेवाला कांग्रेस पार्टी में आने से भी सुर्ख़ियों में है

सिद्धू मूसेवाला ने 2022 पंजाब चुनाव के लिए अपने जिला मानसा से चुनाव में उतरने का ऐलान किया है । इस बात का ऐलान सिद्धू ने 3 दिसंबर 2021 को कांग्रेस पार्टी से जुड़ के ही दिया है ।

सिंगर मूसेवाला के इस फैसले का स्वागत पंजाब के मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी और पंजाब कांग्रेस के चीफ नवजोत सिंह सिंधु ने दिल खोल के किया है ।

दोनों कांग्रेस लीडर चरणजीत सिंह चन्नी और नवजोत सिंह सिद्धू का मानना है की सिद्धू यंग लीडर है जो युवाओ कि भावनाओं को बेहतर तरीके से समझते है और उनके पार्टी में आने से पंजाबी युवाओं को सही दिशा मिलेगी । देखते है मूसेवाला के गानो के पीछे दीवाने रहने वाले युवा इस चुनाव में इनके ऊपर कितना प्यार दिखाते है।

सिद्धू मूसेवाला का मानना है की ” वो राजनीति में इसलिए नहीं आये की पैसे कमा सके या फिर नाम कमा सके । वो सिर्फ अपने लोगो और अपने क्षेत्र के लोगो के लिए आवाज उठा सके और वो सरकारी सिस्टम का हिस्सा बन कर कुछ अच्छा बदलाव ला सके ।

वैसे इससे पहले भी सिद्धू मूसेवाला राजनीति से जुड़ रहे है । 2018 में उनकी मां ने सिद्धू मूसे वाला का खूब जोर शोर से सफल प्रचार प्रसार किया था।

विवादों से हमेशा जुड़े रहते है सिद्धू मूसेवाला –

  • झगड़ा

करण औजला के साथ सिद्धू का विवाद किसी से छिपा नहीं है दोनों ही सोशल मीडिया , शोज और अपने गानों के माध्यम से एक दूसरे पर तंज़ कसते रहते है इस कारण दोनों ही सिंगर को आलोचना का समाना करना पड़ता है ।

  • AK-47 ट्रेनिंग विवाद

4 मई 2020 को सिद्धू मूसेवाला के 2 वीडियो वायरल हुए, जिनमे वो 5 पुलिस वालो के साथ AK-47 चलाने की ट्रेनिंग ले रहे थे । इस वीडियो के बाद उन पुलिस वालो को ससपेंड कर दिया गया और मूसेवाला पर आर्म्स एक्ट के तहत केस हो गया ।

इसके बाद मूसेवाला को भी गिरफ्तार किया जाता इससे पहले ही वह अंडरग्राउंड हो गए और फिर पुलिस की तहकीकात में शामिल हो गए, जिससे अंत में उन्हें बेल मिल गयी ।

संजू मूवी आने के बाद मूसेवाला ने अपना एक सांग “sanju” रिलीज़ किया जिसमे खुद के ऊपर लगे इलज़ाम को ठीक वैसे बताया जैसे संजू मूवी में संजय दत्त पर बताये गए है ।

एक्टर भी है -सिद्धू मूसे वाला

मूसेवाला ने अपनी खुद की प्रोडक्शन कम्पनी जट्ट लाइफ स्टूडियोज से ‘Yes I Am Student” मूवी से पंजाबी सिनेमा में डेब्यू किया । इस फिल्म को गिल रौंटा ने लिखा है और इस मूवी का निर्देशन तनवीर सिंह जगपाल ने किया है ।

इसके अलावा तेरी मेरी जोड़ी मूवी में भी मूसेवाला एक्टिंग किये है । उनकी आने वाली फिल्म है “जट्टां दा मुंड्या गायन लगया” जो की 18 मार्च 2022 को रिलीज़ होगी ।

सिद्धू मूसेवाला की नेटवर्थ कमाई

अगर कमाई की बात की जाये तो इनकी कमाई का मुख्य जरिया सिंगिंग, शोज और एक्टिंग है । सिद्धू मूसे वाला कमाई के मामले में पंजाबी सिंगर में सबसे ज्यादा कमाई करने वालो में से एक है । कुछ वेबसाइट की माने तो 2021 में मूसेवाला की कमाई 110 करोड़ है ।

कार कलेक्शन

सिद्धू मूसेवाला को लक्ज़री कार का शोक है और इनके पास काफी कीमती और शानदार कार है जिनमे से फोर्ड मस्टंग, रेंज रोवर , मित्सुबिशी पजेरो ,टोयोटा फोर्टनेर , महिंद्रा स्कार्पियो इत्यादि है ।

सिद्धू मूसे वाला के लोकप्रिय गाने –

  • G Wagon
  • लाइसेंस (Licence)
  • लाइफ स्टाइल & बांका (Life Style  & Banka)
  • हाई जैक(High Jack)
  • दुनिया (Duniya)
  • हथ्यार(Hathyar)
  • 6 फुट दा जट्ट (6 foot da jatt)
  • नार ते यार (Naar te Yaar)
  • 911# इट्स जट्ट (Its jutt)
  • सहान वाले (Sahaan wale))
  • वेल्ली बंदा (Velly banda)
  • इट्स आल अबाउट यू (Its all about you)
  • कानपुरी असला (Kanpuri asla)
  • वार्निंग शॉट्स (Warning shots)
  • डॉलर (Doller)
  • जट्ट दा मुकाबला (Jatt da Mukabla)
  • टोचन (Tochan)
  • जस्ट लिसेन (just listen)
  • उंचियाँ गल्लां (unchiyaan Gallan)

सिद्धू मूसेवाला के बारे में कुछ अनकही और रोचक बाते

  • मूसे वाला अपने जीवन में सबसे ज्यादा प्रभावित अमेरिकी रैपर टुपैक शाकुर से रहे है ।
  • छठी क्लास से ही हिप हॉप म्यूजिक सुनना शुरू कर दिया मूसेवाला ने और फिर उन्होंने म्यूजिक की बारीकियां हरविंदर बिट्टू से लुधियाना में सीखी ।
  • सिद्धू मूसेवाला अपना गॉडफादर चन्नी बंका को बताते है जिन्होंने मूसेवाला को पंजाबी म्यूजिक इंडस्ट्री और कनाडा में स्थापित करने में काफी मदद की ।
  • अपने विवादस्पद लिरिक्स और वीडियो में बन्दूक के इस्तेमाल को लेकर वह कई बार आलोचनाओं का सामना भी करते है ।
  • सिद्धू मूसेवाला अपने स्टेज प्रोग्राम और सोशल मीडिया से करण औजला पर तंज़ कसते हुए विवादस्पद बयान देते है और करण भी इनको जवाब देते रहते है इन दोनों के बीच सोशल मीडिया पर बड़ा विवाद छिड़ा रहता है इस वजह से दोनों ही सुर्ख़ियों में रहते है ।
  • पंजाबी गायक निंजा और परमिश वर्मा सिद्धू मूसेवाला के बहुत ही अच्छे और करीबी दोस्त है।
  • सिद्धू मूसेवाला के गानों में आपको युवाओ के लिए जोश और ऐटिटूड मिलेगा । जिनको सुन कर युवाओ के रोम -रोम में नशा सा भर जाता है ।
  • लगभग 8 गाने आधिकारिक रूप से रिलीज़ होने से पहले लीक हो गए इससे मूसेवाला को बहुत दुःख और नुकसान हुवा ।
  • 2018 में मूसेवाला ने खुद से नफरत करने वालो को करारा जवाब देते हुए “Just Listen” गाना realese किया था ।
  • इनके दांये हाथ पर एक टैटू भी है ।

पसंद

खाना बटर चिकेन , राजमा
सिंगरकुलदीप मानक
एक्टरदिलजीत दोसांझ
खेल -फूटबाल
होब्बीइंस्ट्रुमेंटल म्यूजिक बजाना , ड्राइविंग और शॉपिंग
ब्रांड्सLouis  Vuitton & Armani
कलरकाला, लाल और नीला
काररेंज रोवर

सिद्धू मूसेवाला की गर्लफ्रेंड

सिद्धू मूसे वाला का एक गाना है “Me and my girlfriend ” इस गाने से खूब कयास लगाए गए है कि कहीं सिद्धू इस गाने के माध्यम से अपनी भावना व्यक्त करते हुए अपनी गर्लफ्रेंड का नाम तो नहीं उजागर कर रहे है ।

इस गाने में उनकी गर्लफ्रेंड की एक्टिंग सारा गुरपाल ने की है । गाने में मूसेवाला और सारा की केमिस्ट्री काफी जबरदस्त रही है पर इस गाने में टविस्ट भी है क्यों की सिद्धू कहते है कि उनकी गर्लफ्रेंड कोई लड़की नहीं बल्कि राइफल है । बरहाल आधिकारिक रूप से सिद्धू मूसेवाला ने कही भी अपनी किसी गर्लफ्रेंड के बारे में नहीं कहा है ।

FAQ

Q. सिद्धू मूसेवाला का मूल नाम क्या था?

Ans: शुभदीप सिंह सिद्धू

Q. मूसेवाला की हत्या कैसे हुई?

Ans: 29 मई को मनसा के पास उनकी गाड़ी पर अज्ञात हमलावरों ने गोलियां बरसाई जिसमें सिद्धू की मौके पर ही मौत हो गई.

यह भी पढ़े

तो सिद्धू मूसे वाला का जीवन परिचय Sidhu Moosewala biography in Hindi से जुडी बाते जानकर आपको कैसा लगा ?? ये आर्टिकल अगर आपको अच्छा लगा है तो हमें कमेंट करके बताये और शेयर करके अपने दोस्तों का ज्ञान बढ़ाये ।।। थैंक यू

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *